कैसे पहुंचें
परिवहन के साधन :
वायुयान : लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बाराबंकी से लगभग 45 किलोमीटर दूर है।
रेल : बाराबंकी पूर्वोत्तर रेलवे डिवीजन के तहत आता है, यहां से देश के सभी मेट्रो शहरों और अन्य राज्यों की राजधानियों को जोड़ने वाले रेल मार्ग हैं। अतः यह पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के लिए एक महत्वपूर्ण पारगमन केंद्र की भूमिका निभाता है। बाराबंकी रेलवे स्टेशन लखनऊ स्टेशन से 28 किलोमीटर दूर है।
सड़क : तीन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-28 (पश्चिम-उत्तर पूर्व), एनएच-28सी (नेपाल सीमा के ओर जाने वाली) और एनएच-56 (पूर्वी उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली, हैदरगढ़(बाराबंकी की तहसील) से होकर गुजरती है।
बाराबंकी नगर का बस स्टैंड ग्रामीण मार्गों एवं स्थानीय मार्गों पर बस सेवा प्रदान करता है। चूंकि तीन राष्ट्रीय राजमार्ग जिले से होकर गुजरते हैं, अतः अपने प्रदेश या अन्य किसी प्रदेश के किसी भी बड़े या छोटे शहर के लिये सड़क संपर्क और परिवहन की उपलब्धता की कोई कमी नहीं है। नगर का बस स्टैंड उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की अथवा अनुबंधित बसों के माध्यम से जिले के सभी छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा प्रदान करता है।